हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी हितो के लिए , हिंदू जन समाज पार्टी का गठन , जातिगत आरक्षण , गुरुकुल की स्थापना , मंदिरों और मठों के पुजारियों को सहायता , हिंदू समाज के लिए संघर्ष . हिंदू समाज की एकता के लिए संघर्ष किया जाएगा यह बात हिंदू जन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश त्रिपाठी , राष्ट्रीय महामंत्री हरि बहादुर मीणा ने बताया सीधी बात में , भी नीलेश त्रिपाठी ने बताया कि सारी तमाम पार्टियां राजनीति कर रही है हिंदुओं के विषय में नहीं सोच रही है जिनके सकारात्मक विचार नहीं है . पहले नीति के साथ राज होता था आज राज के साथ नीति हो रही है इसीलिए राजनीति हो रही है , आज मंदिर और मठों के पुजारियों की कोई सुनने वाला नहीं है , आरक्षण में देश बर्बाद कर दिया है भारत के योग्य व्यक्ति विदेशों में जाकर धूम मचा रहे है क्योंकि हमारे यहां पर जाति देखकर आरक्षण दिया जाता है योग्यता को नहीं , मदरसों की तरह गुरुकुल की स्थापना करवाना जिसमें सनातन धर्म की शिक्षा को बढ़ावा मिल सके , देश के सारे मंदिरों और मर्य के पुजारियों को आर्थिक सहायता , ऐसे कई मुद्दों को लेकर हिंदू जन समाज पार्टी का गठन किया गया है . जिसमें देश के तमाम हिंदू विचारों को को सम्मिलित किया जाएगा और आम जनता के लिए संघर्ष किया जाएगा . हर जिले में इसका गठन किया जाएगा जिसमें मध्य प्रदेश से शुरुआत की गई है जिसमें जिला में जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई है . पूरे देश में गठन की प्रतिक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई । श्री त्रिपाठी जी ने देश के तमाम हिंदुओं से निवेदन किया है की हिंदू जन समाज पार्टी के उस्ली से जुड़े और जोडे , गुना जिले में सुरेश सुमन , शाहजहांपुर में अशोक मौणा . देवास में इंदर सिंह ध्या , में मदन मिश्रा , रीवा में अमित तिवारी , सीहोर में सुनील मीणा , दतिया में राम गोपाल पांडे , नरसिंहपुर से अजीत सिंह और मैहर जिला शामिल है . इन तमाम जिलों में जिलाध्यक्ष की नियुक्तियां की गई है . हिंदू जन समाज पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री हरि बहादुर गौणा में देश के समस्त हिंदू विचारों को से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा जुई , शैलेष त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू जज समाज पार्टी ।