अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने एक बार फिर संपूर्ण पुलिस विभाग का सर गर्व से किए ऊंचा अपना थाना क्षेत्र ना होते हुए भी शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर रात्रि में 2:30 बजे सगरा में जाकर बचाई व्यापारी जान

 अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने एक बार फिर संपूर्ण पुलिस विभाग का सर गर्व से किए ऊंचा अपना थाना क्षेत्र ना होते हुए भी शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर रात्रि में 2:30 बजे सगरा में जाकर बचाई  व्यापारी जान

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने शोशल मीडिया में सगरा थाना क्षेत्र की चली खबर को संज्ञान में लेते हुए सगरा थाना क्षेत्र  में जा कर फंसे पीड़ित की बचाई जान*



रीवा के सिंघम अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने फिर से एक बार  समूचे पुलिस विभाग सर किया गर्व से ऊंचा , रात्रि में 2 बजे चली शोशल मीडिया की खबर को संज्ञान में लेते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना अपना थाना क्षेत्र न होते हुए भी मसीहा बनकर व्यापारी राजू गुप्ता की जान बचाई है । इनके जैसे नेक दबंग और ईमानदार थाना प्रभारी की जरूरत हर थाने को है जो अपनी ड्यूटी बहुत ही ईमानदारी से निभा रहे है । यह पूरा मामला सगरा थाना क्षेत्र का है जो शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है जहा लगभग रात्रि  12 बजे के आसपास राजू गुप्ता नाम का युवक जो सिरमौर चौक फल का ठेला लगाता है जो मित्र के शादी व्याह के कार्यक्रम में सरीख होने गए हुए थे , कार्यक्रम से लौटने के दौरान उसी कार्यक्रम में लगभग आधा दर्जन की संख्या में खुटेही के युवक शामिल हुए कार्यक्रम से लौटने के दौरान बीच रास्ते मे लगभग 6 की संख्या में सभी आरोपी सगरा के पास रोककर गाली गुप्ता करते हुए जमकर लात घुसे ,लाठी ,डंडे से मारपीट किये है । पीड़ित राजू गुप्ता ने बताया कि कुछ आरोपी तो कट्टा भी लिए थे कट्टे की नोकपर पर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया मारपीट की घटना के बाद पीड़ित अपनी जान बचाकर सगरा हौली के पास से खेत की तरफ भागा और एक खेत में छिपकर अपनी जान बचाई जिसके बाद लगातार आरोपीयो के द्वारा पीड़ित को जान से खत्म कर देने की नियत से पता तलाश की गई मगर आरोपी अंधेरा होने के चलते अपने मंसूबो में कामयाब नही हुए , पीड़ित के द्वारा लगातार सगरा पुलिस को फोन लगाया गया मगर पुलिस नही पहुची जिसके बाद पीड़ित ने लगभ 2 बजे रात्रि में मीडिया को जानकारी   दी  तो तत्काल ही पत्रकार के द्वारा शोसल मीडिया में खबर चलाई गई जिस पर अमहिया थाना प्रभारी सिंघम  शिवा अग्रवाल ने शोसल मीडिया में चली खबर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ही सगरा थाना क्षेत्र में पहुच कर पीड़ित राजू गुप्ता को आरोपीयो के चुंगल से छुड़ाया जिससे पीड़ित की जान बची  । कहीं ना कहीं अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अपनी कार्यशैली से पूरे पुलिस विभाग का सर गर्व से ऊंचा किए हैं जो अपना थाना क्षेत्र ना होते हुए भी शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर जाकर युवक की जान बचाई है । उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल की इसी कार्यशैली के चलते रीवा की जनता इन्हें सिंघम के नाम से पुकारती है। 



हालांकि पीड़ित की शिकायत सगरा पुलिस ने अभी दर्ज नहीं की है रात ज्यादा होने के चलते सुबह पीड़ित को थाने बुलाया गया है पीड़ित के शरीर पर काफी चोट के निशान भी हैं आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं*

टिप्पणियाँ
Popular posts
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र