सीधी बस हादसा: एक साथ जीने-मरने की कसम हुई पूरी, पति-पत्नी का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
हरित प्रवाह समाचार
     सज्जन सिंह 
   

सीधी: सीधी सड़क हादसे ने मध्य प्रदेश को झकझोर दिया है. मंगलवार को नहर में बस गिरने से 51 जिंदगियां खामोश हो गईं. हादसे में राहुल और तपस्या ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी. 8 जून 2020 को सात फेरे लेते वक्त दोनों ने एक साथ जीने और मरने की कसम खाई थीं. यह जोड़ा एक साथ ज्यादा वक्त तक जी तो नहीं सका, लेकिन मरकर दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम पूरी की. शादी के वक्त दोनों ने एक दूसरे से खुशी-खुशी जो वादे किए थे वो सबको रुलाते हुए पूरे हुए.

एक ही चिता पर दी गई मुखाग्नि

बुधवार को जब एक ही घर से दोनों की अर्थी एक साथ निकली तो सबकी आंखें नम हो गईं. फिर एक ही चिता पर दोनों को मुखाग्नि दी गई.

पत्नी को कुछ बनाना चाहता था अजय

कुशमी तहसील की गैवटा पंचायत के देवरी निवासी अजय पनिका (राहुल) और उनकी पत्नी तपस्या सीधी में एक रूम लेकर रहते थे. राहुल अपनी पत्नी की पढ़ाई को लेकर गंभीर था और पत्नी को पढ़ा लिखाकर कुछ बनाना चाहता था. दोनों सीधी में रहकर कमला कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे. तपस्या बीएड का कोर्स भी कर रही थी और अपने पति के साथ एएनएम की परीक्षा देने के लिए सतना जा रही थी, तभी बस नहर में गिरी और दोनों हादसे का शिकार हो गए.

पूरा गांव शोक में डूबा


बस हादसे की जानकारी लगते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे थे. तपस्या पनिका का शव 3 बजे मिल गया था, जबकि अजय का शव 5 बजे मिल पाया. इसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया और एंबुलेंस के जरिए शव परिजनों के पास भेजे गए. जब दोनों के शव देवरी गांव पहुंचे तो पूरा गांव शोक में डूब गया, जब एक ही घर से दो अर्थियां उठीं तो सबकी आंखें नम थीं.

अंतिम बार बेटे को नहीं देख पाए पिता

बुधवार को जब दोनों को अंतिम विदाई दी गई तो राहुल के पिता अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. क्योंकि वे गुजरात में रहते हैं और वहां से सीधी पहुंचने में तीन दिन का वक्त लग जाता है. इसलिए इसने समय तक शव रखना ठीक नहीं माना जाता है. यही वजह है कि दोनों का बुधवार सुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया गया और पिता अपने बेटे को आखिरी बार भी नहीं देख पाए.


लड़की के पिता का छलका दर्द

सीधी बस हादसे में जान गंवाने वाली तपस्या के पिता का सपना अधूरा रह गया. उन्होंने बताया कि 'हमने 8 माह पहले ही बेटी की शादी की थी. हम अपनी बच्ची को पढ़ा-लिखा कर कुछ बनाना चाहते थे, लेकिन अब वह सपना टूट गया. हमारे सारे अरमान अधूरे रह गए.'

टिप्पणियाँ
Popular posts
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र