सिरमौर पुलिस ने 68 वर्षीय बृद्ध के ऊपर दर्ज किया फर्जी मुकदमा

 सिरमौर पुलिस ने 68  वर्षीय बृद्ध के ऊपर दर्ज किया फर्जी मुकदमा



आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में दबंग 68 वर्षीय वृद्ध के साथ जमकर मारपीट करते हैं और उल्टा सिरमौर पुलिस बृद्ध के ऊपर ही दर्ज कर देती है फर्जी मुकदमा

रीवा जिले की सिरमौर पुलिस इन दिनों फर्जी मुकदमा दर्ज करने में हुई अव्वल नहीं रहा पुलिस अधीक्षक का खौफ पूरे पुलिस विभाग को किया शर्मसार




रीवा जिले की  सिरमौर पुलिस फर्जी मुकदमा करने में हुई अव्वल 68 वर्षीय वृद्ध रामानुज पांडे ने एसपी कार्यालय में आकर लगाई न्याय की गुहार सिरमौर थाना के शाहपुर क्योटी निवासी पीड़ित रामानुज पांडे पिता स्वर्गीय बाल्मिक पांडे उम्र 68 वर्ष जो खेती किसानी का काम करते हैं जिनके साथ विगत 16 फरवरी 2021 को परिवार के ही आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में महिलाएं एवं युवकों ने जमकर मारपीट व गाली गलौज किए थे पीड़ित के द्वारा बताया गया कि मैं अपने घर में काम कर रहा था तभी हमारे परिवार के लोग गाली गुप्ता करने लगे और हमारी जमीन में विगत कुछ बरसों से मेरी बॉडी को तोड़कर कब्जा करने का प्रयास करते हैं जिसका मेरे द्वारा विरोध किया जाता है तो गाली गुप्ता व मारपीट करते हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आकर रोते बिलखते हुए अपनी पीड़ा बताई पीड़ित रामानुज पांडे के द्वारा बताया गया कि आरोपी  कृष्णा पांडे, बिल्लू  की चार बहने एवं इनके पिता मनमोहन पांडे सभी लोग मिलकर गाली गलौज व मारपीट आए दिन करते रहते हैं जब इस घटना की जानकारी सिरमौर पुलिस को देने थाने गया तो सिरमौर पुलिस ने 68 वर्षीय वृद्ध को गाली गलौज देकर जमीन में बैठाया और आरोपियों को कुर्सी में बैठा कर 68 वर्ष के बृद्ध  के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है  रामानुज पांडे के द्वारा बताया गया की  वर्षों पूर्व आपस में हिस्सा बात हो चुका है तथा अपने अपने हिस्से में प्राप्त आराजी में कब्जे किये है आरोपी को भू-माफिया हिस्से में जो जमीन  प्राप्त हुई थी उसमें से 50 डिसमिल भूमि मानवती मिश्रा निवासी साहपुर को वितरित कर दिया है एवं अपने हिस्से में प्राप्त हुए भूमियों के कब्जे दखल में है उक्त भूमि में आरोपियों द्वारा काफी परेशान किया गया व पीड़ित की भूमि पर कब्जा कर लिया था पूर्व में जिसे करीब 5 वर्ष बाद एसडीएम व तहसीलदार द्वारा पीड़ित को कब्जा दिलाया गया था जिस कारण आरोपी रंजिश रखते हुए किसी न किसी बहाने से भी विबाद करते हैं और मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं दिनाँक 16 /2/2021 को उल्टा आरोपियों ने बृद्ध ब्यक्ति के साथ मारपीट कीये और लड़कियों को थाने व महिला थाने में ले जाकर अरगल रिपोर्ट लिखा कर बार-बार मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं । दिनांक 16 फरवरी 2021 को पीड़ित के साथ परिवार के ही करीब आधा दर्जन से जादा की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की थी जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित सिरमौर थाने  जाते हैं तो सिरमौर पुलिस के द्वारा उल्टा पीड़ित को ही गाली गुप्ता करके जमीन में बैठा दिया जाता है और आरोपियों से सांठगांठ करके पीड़ित के ऊपर फर्जी मुकदमा कायम कर दिया जाता है पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आकर एसपी  को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है कि मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है जिसकी न्यायिक जांच करा कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सिरमौर पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली से कहीं न कहीं पुलिस विभाग पर एक प्रश्न चिन्ह लग रहा है इतनी लापरवाह पुलिस हो जाएगी कि बिना जांच के ही एक 68 वर्षीय बुजुर्ग के ऊपर फर्जी मुकदमा कायम कर दे वह भी मारपीट व छेड़छाड़ का जिस घर में 10- 10 लोग इकट्ठा है वहां एक अकेला वृद्ध वह भी 68 साल का दबंगों से मारपीट करेगा कहीं ना कहीं यह सोचने वाला विषय है। विगत कुछ दिनों से सिरमौर थाना प्रभारी के बदलते ही सिरमौर क्षेत्र में गुंडाराज चालू हो गया है जगह जगह पर अराजकता का माहौल निर्मित है दारु को गांजा की सप्लाई चरम सीमा पर चल रही है  विगत कुछ माह पहले एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ रास्ता रोककर अपराधी प्रवृति के गुंडों ने जमकर मारपीट की थी जिसके बाद सिरमौर पुलिस के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ नहीं की गई थी तो पीड़ित एसपी कार्यालय में आकर न्याय की गुहार लगाई थी ऐसे कार्य में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी को तत्काल ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा निलंबित कर देना चाहिए जो अपने कर्तव्य से पीछे हट रहे हैं ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र