जमीनी विवाद में सिरमौर पुलिस बिकी दबंगो से 500 रुपये लेकर एक निर्दोष 75 वर्षीय बृद्ध के खिलाफ दर्ज किया फर्जी शिकायत
रीवा जिले की सिरमौर पुलिस 500 रुपये में बिकी 75 वर्षीय बृद्ध के ऊपर दर्ज की फर्जी छेड़छाड़ व मारपीट की शिकायत थाना प्रभारी सिरमौर से बात की गई तो उन्होंने बताया की अब जमाना चेंज हो चुका है कुछ भी हो सकता है सिरमौर थाना क्षेत्र के शाहपुर क्योटी निवासी राम उजागर पांडे उम्र 75 वर्ष का विगत 3 वर्षों से परिवार में ही जमीनी विवाद चल रहा है राम उजागर पांडेय ने बताया कि हम गांव में अकेले रहते हैं मगर उन्हीं का परिवार उन पर हावी है विगत 3 वर्षों से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं पीड़ित रामऊजागर की जमीन की वाड़ी तोड़कर कब्जा किए हैं और गाली गलौज मारपीट करते हैं और फिर थाने में जाकर फर्जी शिकायत हमारे नाम से करते हैं आज दिनाँक 16/2/2021 को परिवार के सभी लोगो गाली गलौज करते हुए मेरे किये और उल्टा खुद ही थाने में पहुचे पैसे के बल में फर्जी शिकायत दर्ज कराई गई जब मेरे द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। आरोपी से 500 रुपये में बिक गई सिरमौर थाने की पुलिस 500 रुपये लेकर दर्ज की फर्जी शिकायत पीड़ित की नहीं सुनी गई सिरमौर थाने में फरियाद । सूत्रों से ये भी पता चला है सिरमौर पुलिस के ऊपर पूर्व में भी लग चुके हैं कई लेनदेन कर के फर्जी शिकायत दर्ज करने के आरोप मगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का सिरमौर थाने की ओर नहीं जा रहा है ध्यान लगातार दौर जारी है फर्जी शिकायत दर्ज करने का मध्य प्रदेश शासन के पैसों से नहीं चल रहा है सिरमौर पुलिस के घर का खर्च आरोपीयो से पैसे लेकर बेवजह करती है पीड़ितों को परेशान ।