धान खरीदी में अनियमितता मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही – कलेक्टर
हरित प्रवाह समाचार
सज्जन सिंह

रीवा कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन से जुड़े अधिकारी नियमित रूप से खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में बारदाने उपलब्ध करायें जिससे धान खरीदी में किसी तरह का अवरोध न हो। समर्थन मूल्य में धान खरीदी का लाभ केवल रीवा जिले के किसानों को ही मिलेगा। यदि किसी अन्य राज्य से अवैध तरीके से धान लाकर उसे समर्थन मूल्य में देने का प्रयास किया गया तो आपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी।


धान खरीदी में किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पूरी पारदर्शिता के साथ धान की खरीद करें। तथा जिन किसानों को एसएमएस से सूचना दी जाती है उन्हीं किसानों से धान की खरीद करें। एसएमएस की सूचना 15 दिनों तक मान्य रहेगी। यदि किसान सूचना देने के 15 दिनों तक खरीदी केन्द्र में नहीं आता है तो उसे दुबारा एसएमएस दिया जायेगा। जिले के लगभग सभी खरीदी केन्द्रों में धान की तेजी से आवक हो रही है। खरीदे गये धान का खरीदी केन्द्र में ही गुणवत्ता निर्धारण करके उसका तत्काल उठाव करके सुरक्षित भण्डारण करायें। इसके लिये नागरिक आपूर्ति निगम धान परिवहन की उचित व्यवस्था करें। किसानों को खरीदे गये धान का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित करें। एवं खरीदी केन्द्र में आने वाले किसान को क्रमवार ऑनलाइन टोकन पर्ची प्रदान करें। इसी क्रम से किसानों से धान की खरीद करें। राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारी भी खरीदी केन्द्रों की नियमित निगरानी करें। धान की खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। सभी समिति प्रबंधक पूरी जिम्मेदारी के साथ धान की खरीद करायें। खरीदी केन्द्र में किसान को किसी भी तरह की परेशानी न हो। धान तौलते समय बारदानों की सिलाई तथा परिवहन के लिये उन्हें तैयार करने की व्यवस्था करायें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र