झूठी शिकायत दर्ज करा कर किया जा रहा परेशानपीड़ित ने एसपी से की शिकायत , जांच की मांग रीवा
जमीन की बिक्री के लिए किए गए एग्रीमेंट के बाद अब एक व्यक्ति थाने के चक्कर काट रहा है । दूसरे पक्ष द्वारा उनके खिलाफ झूठी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है
जमीन की बिक्री के लिए किए गए एग्रीमेंट के बाद अब एक व्यक्ति थाने के चक्कर काट रहा है । दूसरे पक्ष द्वारा उनके खिलाफ झूठी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर राजनीतिक दबाव में पुलिस उनको परेशान कर रही है । एसपी को दिए गए अपने शिकायती पत्र में पीड़ित मानेंद्र पाठक निवासी रतहरा थाना सिटी कोतवाली ने बताया कि उन्होंने रतहरा मेंस्थित करीब ढाई एकड़ जमीन की बिक्री के एग्रीमेंट किया था अब दूसरे पक्ष ने थाने में जमीन देने की शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर उनके बयान दर्ज किए गए हैं । उनका कहना है कि थाने में झूठी शिकायत कर उन्हें परेशान किया जा रहा है । उन्होंने एसपी से इस प्रकरण की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है ।