संवाददाता-निखिल पाठक
रायपुर कर्चुलियान जनपद से बड़ी खबर*
_____________________
*जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आखिल भारतीय किसान सभा के तत्वाधान में खोला मोर्चा*
---------------------------------
*धरना प्रदर्शन से घबराए रायपुर जनपद अध्यक्ष आग बबूला हो गए और अनशनकारियो को डंडे से मारने की धमकी दी*
-----------------------------------
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद अंतर्गत बड़ागाँव, सुरसा खुर्द, रायपुर एवं समस्त ग्राम पंचायतो में विभिन्न निर्माण कार्य में हुई धांधली को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान में *कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी एवं सत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में* सभी ग्रामवासी लामबंद हो गए। भारी संख्या में ग्राम वासी आज सोमवार को रायपुर जनपद में धरना देकर जनपद पंचायत सीईओ तथा रायपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए सरपंच सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंचायत में पिछले कुछ वर्षों के अंतराल में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित की गई है। वहीं अन्य भी कई आरोप लगाए गए, गरीबो को अभी तक पी एम आवास योजना का लाभ नही मिला, खाद्यान्न पर्ची नही मिली अन्य कार्यो को लेकर यह मामला पिछले कुछ दिनों से समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा है। मामला उजागर होते ही ग्रामवासी काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। आज सोमवार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे समस्त ग्राम वासियों ने कहा कि ऐसे निर्माण कार्यों के नाम से राशि आहरित की गई है जो निर्माण कार्य स्थल पर नहीं हुए हैं। वहीं शौचालय निर्माण भी कागजों पर हुए हैं तथा शौचालय निर्माण की समस्त राशि हितग्राहियों के खाते में न देकर फर्जी वेंडरों के खाते में डालकर आहरित कर लिया गया है। इसी तरह से और भी कई फर्जी तरीके से भुगतान किए गए हैं सभी भुगतान की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है सभी ग्रामवासी कोविड नियमों का पालन करते हुए जनपद सीईओ एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन लेते हुए अधिकारियों ने अति शीघ्र जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने आए ग्राम वासियों ने यह भी कहा कि यदि समय पर जांच एवं संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो अब कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी करेंगे।धरने में मुख्य रूप से उपस्थित
किसान नेता,जे,पी कुशवाहा, ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू कनौजिया कामरेड रामचारण पटेल मुख्य अतिथि, अभिमन्यु सिंह,कामरेड सत्यनारायण शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला, राममणि दुबे बाबूलाल कोल रामगोपाल केवट बशपती कोरी
बृजलाल मिश्रा पूर्व सरपंच सगरा,रमेश तिवारी, लाल बहादुर सिंह गहरवार, रामायण पूर्व सरपंच आखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष कामरेड रामानुज तिवारी,, विनोद कोल पूसू कोरी बुद्धसेन कोरी सिवेश, सुन्दर लाल कोल महेंद्र दुबे, बुद्धसेन पटेल करौंदी,आदि लोग धरना स्थल में उपस्थित रहे।
*•मामले पर एक नजर :*
ग्राम पंचायत में विकास के लिए मिली सरकारी राशि को कुछ चहेतों के बीच सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से बंदरबांट किया गया। मजदूरी भुगतान से लेकर सामग्री खरीदी में जमकर मनमानी की गई। हैरत की बात यह है कि मनमानी करने वाले सरपंच एवं सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी धोखे में रखा। जिस प्रकार से अनियमितता की गई है उससे यह स्पष्ट होता है कि इनमें वरिष्ठ अधिकारियों का थोड़ा भी खौफ नहीं है हालत यह है कि एक ही मजदूर को प्रतिदिन 2 हजार रुपए के हिसाब से मजदूरी बांट दी गई उसी व्यक्ति से सामग्री भी खरीद ली गई। एक ही व्यक्ति से इस प्रकार का भुगतान हुआ तथा फर्जी वेंडर से ईंधन की खरीदी की गई है। एक फोटोकॉपी की दुकान में काम करने वाले व्यक्ति से लाखों की सामग्री खरीदी गई है और टेंट के नाम पर जमकर राशि आहरित की गई है इसी तरह से तमाम फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए डकार लिए गए ग्रामीणों को जब यह मालूम हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और समस्त ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर इस मामले की गहन जांच करवाने की मांग की है।
*•कार्यवाही नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन :कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी*
बड़ागाँव पंचायत के युवा समाज सेवी लालमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि अतिशीघ्र जांच एवं संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसके लिए समस्त ग्रामवासी हर समय तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि उच्च स्तरीय जांच हो तो कई घोटाले सामने आएंगे पंचायत में हुए घोटालों की कभी भी जांच नहीं हुई यही वजह है कि सरपंच सचिव मनमानी करते आ रहे हैं लेकिन अब मनमानी नहीं कर पाएंगे।